Press "Enter" to skip to content

शादी करिए, दाढ़ी मत बढ़ाइए, हम लोग बारात चलेंगे: राहुल गांधी से बोले लालू यादव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा है कि अब भी समय नहीं बीता है और उनको जल्दी से शादी कर लेना चाहिए। लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी शादी करें तो वो लोग बारात चलेंगे। लालू ने पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राहुल से मुखातिब होकर कहा कि दाढ़ी मत बढ़ाइए और शादी करिए। लालू ने राहुल गांधी से कहा कि आपकी मां (सोनिया गांधी) कह रही थीं कि मेरी बात नहीं सुनता है, आप लोग शादी करवाइए राहुल की। लालू ने कहा कि आप मेरी बात मानिए और शादी करिए। इस पर वहां मौजूद सभी लोग खूब हंसे। राहुल गांधी ने लालू से कुछ कहा लेकिन शोर में वो बात मीडिया तक साफ नहीं सुनाई दी।

शादी करिए, दाढ़ी मत बढ़ाइए, हम लोग बारात चलेंगे: राहुल गांधी से बोले लालू  यादव - ABC News

लालू असल में पीसी में अपनी बात रख रहे थे जब नीतीश ने उनको टोककर राहुल गांधी की फिर से बढ़ गई दाढ़ी की ओर इशारा किया। राहुल की दाढ़ी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान काफी लंबी हो गई थी जो बाद में उन्होंने कटवाई। पटना की मीटिंग में राहुल की दाढ़ी फिर कुछ बढ़ी लग रही थी। नीतीश के टोकने और इशारा करने पर लालू ने कहा- “घूमने लगे तो बढ़ा लिए। अब ज्यादा नीचे मत ले जाइएगा। पता नहीं नरेंद्र मोदी पूरा क्यों नहीं छिलवाते (कटवाते) हैं। इसलिए नीतीश जी का भी राय है कि अब और छोटा-छोट करना चाहिए। बात तो आप हमलोग का सलाह माने नहीं। बियाह नहीं किए। शादी कर लेना चाहिए था। और अभी भी समय ज्यादा बीता नहीं है। शादी करिए और हमलोग बाराती चलें। शादी करिए। बात मानिए। पक्का करना पड़ेगा। मम्मी आपकी बोलती थीं कि हमारा बात नहीं मानता है, शादी करवाइए आप।”

नीतीश कुमार की मेजबानी में पटना में 15 विपक्षी दलों की बैठक हो गई है। बैठक में राहुल गांधी, लालू यादव और नीतीश कुमार के अलावा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन, आप नेता अरविंद केजरीवाल, सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, एनसी नेता उमर अब्दुल्ला समेत अन्य नेता शामिल हुए।

बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को नीतीश, खरगे, राहुल, लालू, अखिलेश, ममता, पवार, ठाकरे, सोरेन, राजा, येचुरी, दीपांकर समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया और कहा कि सब लोग बैठक में इस पर सहमत हुए हैं कि हम सब एक साथ रहेंगे और एक साथ चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन की अगली बैठक कांग्रेस की मेजबानी में शिमला में 10 से 12 जुलाई को होगी। तीन दिन की इस बैठक में सीट बंटवारे से लेकर एलायंस के साझा कार्यक्रम, साझा आंदोलन जैसे मसलों पर चर्चा करके अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *