मुजफ्फरपुर: जिला पदाधिकारी द्वारा शिखा राय, नियोजन पदाधिकारी के साथ प्रथम ऑटोमोटिव एवं लरनेट स्किल फॉर लाइफ संस्थान का दौरा किया। जिला पदधिकारी द्वारा इन संस्थानों में चल रहे विभिन्न कौशल विकास योजनाओं की जानकारी ली गई।
प्रथम ऑटोमोटिव के केन्द्र निदेशक अंजनी कुमार द्वारा जिला पदधिकारी को बताया गया कि उनके संस्थान में ऑटोमोटिव टू व्हीलर का 75 दिनों का निःशुल्क अवासीय प्रशिक्षण के साथ प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षणोपरान्त प्लेसमेंन्ट भी दिया जाता है।
लरनेट स्किल फॉर लाइफ संस्थान के जोनल हेड धीरज कुमार द्वारा जिला पदाधिकारी को बताया गया कि उनके संस्थान में एनएसडीसीआई के अन्तर्गत दो साल के अनुभव प्राप्त अभ्यार्थियों को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाता है, प्रशिक्षणोपरान्त विदेश में उन्हे रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।
इस संस्थान में सोलर एवं अन्य तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सोलर प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थियों को अदानी ग्रुप गुजरात एवं हैदराबाद में कुल 21 अभ्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इस संस्थान के जोनल हेड द्वारा जिला पदाधिकारी से सहयोग हेतु अनुरोध किया गया।
Be First to Comment