Press "Enter" to skip to content

देश के लाल, केजरीवाल; नीतीश की विपक्षी एकता मीटिंग से पहले पटना की सड़कों पर बैनर-होर्डिंग

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर महाजुटान होने जा रहा है। विपक्षी एकता की बैठक हो लेकर सूबे में जमकर सियासत भी हो रही है। इस बीच राजधानी पटना की सड़कों पर पोस्टर पॉलिटिक्स भी देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी की ओर से आयकर गोलंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वागत को लेकर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ अन्य नेताओं की भी तस्वीर है।

देश के लाल, केजरीवाल; नीतीश की विपक्षी एकता मीटिंग से पहले पटना की सड़कों पर बैनर-होर्डिंग

पोस्टर पर लिखा गया है कि देश के लाल अरविंद केजरीवाल का बिहार की क्रांतिकारी धरती पर स्वागत और एवं अभिनंदन।  बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बताया कि वह 23 जून को जब बैठक में जाएंगे तो सबसे पहले किस मुद्दे को उठाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 23 जून को जो बैठक होने वाली है उसमें सभी पार्टियां कांग्रेस से कहेंगी कि वे दिल्ली को लेकर केंद्र द्वारा जो अध्यादेश लाया गया है उस पर अपना रुख स्पष्ट करे।

वहीं द समाजवादी पार्टी की ओर से भी आरजेडी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बिहार की धरती पर अभिनंदन पर अभिनंदन करते हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ गठजोड़ को दिखाया गया है। इसके साथ ही बीजेपी को बेरोजगारी और महंगाई का कारक दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि अंतकाल रघुबरपुर जाई, जहां मरि हरि भक्त कहाई, कोई देवता चित्त न धरई। साथ ही पोस्टर में विपक्षी दलों को संदेश दिया गया है कि आओ मिलकर संकल्प करें, देश भाजपा मुक्त करें।

बता दें कि 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस पार्टी से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमत सोरेन, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा, माकपा के राष्ट्रीय सचिव सीताराम येचुरी और भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य पहुंच रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *