पटना: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पतंजलि योगपीठ की ओर से योग शिविर लगाया गया. जहां बीजेपी सांसद सुशील मोदी, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विधायक अरुण सिन्हा और पटना की महापौर सीता साहू समेत अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत 32 योगासन कराए गए. योगाभ्यास के दौरान किस प्रकार की गंभीर बीमारी के मरीजों को कौन सा योगाभ्यास नहीं करना है, इसके बारे में भी बताया गया. इसके साथ ही मधुमेह, ब्लड प्रेशर, किडनी की समस्या, माइग्रेन, जैसी कॉमन बीमारियों के लिए भी योगाभ्यास कराया गया।
उधर वैशाली में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने योगाभ्यास किया. हाजीपुर के कौनहारा घाट स्थित बने योग कैम्प में उन्होंने आम लोगों के साथ योग किया. हालांकि इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिस वजह से वह बीच में ही वहां चले गए।
उधर, बक्सर में भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। एमपी हाई स्कूल में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया. वहीं केंद्रीय कारा के पास गंगानदी किनारे मैदान में भी जिला प्रशासन की ओर से आयोजन किया गया था।
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटना हाईकोर्ट में योग दिवस का आयोजन किया गया है. इसमें पटना हाईकोर्ट के जज, रजिस्ट्री के अधिकारीगण, विभिन्न अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और पटना हाईकोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. सभी लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया।
योग दिवस पर जहानाबाद न्यायालय में न्यायिक पदाधिकारियों ने योगाभ्यास किया. न्यायालय परिसर में जिला जज समेत सभी जजों और न्यायालय के कर्मचारियों ने सुबह-सुबह योग किया. न्यायाधीश डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर हमलोग योग कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है. हर मनुष्य को तन-मन से स्वस्थ रहना चाहिए, क्योंकि जो तन मन से स्वस्थ रहेगा, वही अपने परिवार और समाज के लिए कुछ कर पाएगा।
मसौढ़ी में गांधी मैदान, केसरवानी भवन और रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर कई संस्था की ओर से योग दिवस पर शिविर लगाया गया है. इश दौरान वहां मौजूद इंजीनियर रविशंकर ने बताया कि योग ही आयु में वृद्धि करता है. आपका शरीर स्वस्थ है तो आप से ज्यादा भाग्यशाली इंसान दुनिया में और कोई नहीं है. आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा तो आपका माइंडसेट भी अच्छा होगा. रोज सुबह योग करना अच्छा रहता है.
Be First to Comment