Press "Enter" to skip to content

वा’रदात को अंजाम देने के पहले पकड़े जाएंगे क्रि’मिनल, क्या है बिहार पुलिस का प्लान ‘लोकल इंटेलिजेंस’?

पटना: बिहार में अप’राध की बढ़ती घट’नाओं को देखते हुए पुलिस की चिंता बढ़ गई है। इस पर काबू पाने के लिए नई रणनीति बनाई जा रही है।  अंजाम देने के पहले ही अपरा’धियों को दबोचने और उन्हें गि’रफ्तार करने की तैयारी चल रही है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इस पर पहल भी शुरू की गयी है।

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2022: now pwd candidates will not  be able to apply for Bihar Police sipahi bharti - CSBC Bihar Police  Constable Recruimtent 2022 : नोटिफिकेशन में बदलाव, अब

पुलिस मुख्यालय के अनुसार लोकल इंटेलिजेंस को विकसित करने की कोशिश की जा रही है। किसी भी घ’टना को अंजाम देने के पूर्व अप’राधियों के एकत्र होने और ष’डयंत्र रचने के दरम्यान ही उन्हें गिर’फ्तार करने की कार्रवाई शुरू की गयी है। इसमें विभिन्न जिलों में कई महत्वपूर्ण सफलताएं भी मिली हैं। वहीं, पूर्व में हुए कई आप’राधिक घट’नाओं में अपराधि’यों की संलिप्तता भी उजागर हुई है। बड़े-बड़े कांडों का उद्भेदन भी संभव हुआ है। सभी जिलों में कार्रवाई तेज करने को कहा गया है।

पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस पहल के तहत स्थानीय मुखबिरों को प्राथमिकता दी जा रही है। कहा गया है कि सार्वजनिक स्थलों, सुनसान इलाकों और अपरा’ध की घ’टनाओं को अंजाम दिए जाने वाले विशेष स्थलों की मुखबिरी करायी जा सके। ऐसा करके पुलिस वा’रदात होने से पहले अपरा’धियों की योजना को नाकाम कर सकती है। इन प्रयासों से राज्य के क्रि’मिनल डेटा को नियंत्रित किया जा सकेगा।

पुलिस प्रशासन द्वारा पिछले दिनों की गयी कार्रवाई के तहत कई महत्वपूर्ण गिरफ्ता’रियां की गयी है। इनमें गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया के इस्माइलपुर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में मिनी ग’न फैक्ट्री का जब्त किया गया है। यहां 1 देशी रा’इफल, 3 देशी क’ट्टा, 1 पि’स्टल, अर्द्धनिर्मित देशी क’ट्टा का बट – 7, बैरल – 10 एवं हथि’यार बनाने के उपकरण जब्त किए गए है।

इसके अतिरिक्त वहां के दस टॉप अपरा’धियों में शामिल सकला यादव को गिर’फ्तार किया गया है। इसके ऊपर भागलपुर व नवगछिया में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे 13 कांड दर्ज हैं। वहीं, बेगूसराय में गुप्त सूचना के आधार पर टॉप 10 अपरा’धियों में शामिल सौरभ कुमार, गौरव कुमार व शिवम कुमार को बरौनी थाना क्षेत्र से हथि’यार समेत गिर’फ्तार किया गया है।

दूसरी ओर, मुजफ्फरपुर के कांटी में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुई लू’ट की घ’टना में शामिल तीन अपरा’धियों कौशल दास, संतोष सहनी उर्फ बैगन और राशिद उर्फ डेविड सहित कुल छह अपरा’धियों के खिला’फ गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी।  इसमें मुठ’भेड़ के बाद गिर’फ्तार करने में सफलता मिली। कैमूर में पिछले दो माह में हुए कई लू’ट कांडों में शामिल चार कुख्यात अपरा’धियों रोहित कुमार शर्मा, बिजेंद्र यादव, नितेश यादव एवं कन्हैया यादव को गिर’फ्तार किया गया है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *