Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: द’हेज उत्पी’ड़न का मामला सुलझाने पहुंची पुलिस, ला’ठी-डं’डों से ह’मला, दारोगा समेत 6 घा’यल

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के देवरिया थाने के बंदी गांव में दहेज उत्पी’ड़न के मामले की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हम’ला कर दिया गया। लड़का पक्ष के लोगों ने बांस व ला’ठी-डं’डे से मा’रकर दो पुलिस पदाधिकारी व एक महिला सिपाही समेत छह पुलिसकर्मी को ज’ख्मी कर दिया। हम’ले के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में पांच थाने की पुलिस पहुंची। इसके बाद बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दो महिला समेत चार को हिरासत में लिया है।

Police team that went to solve the dowry harassment case was attacked with  sticks 6 injured including inspector - दहेज उत्पीड़न का मामला सुलझाने  पहुंची थी पुलिस, तभी हो गया लाठी-डंडों से

पुलिस टीम पर ला’ठी-डं’डों से ह’मला
हम’ले में घा’यल पुलिसकर्मियों का इलाज पारू पीएचसी में कराया गया है। घ’टना के संबंध में बताया गया कि मोहब्बतपुर गांव की एक युवती व पड़ोसी गांव बंदी के एक युवक ने प्रेम विवाह दो माह पूर्व देवरिया के एक मंदिर में किया था। युवक अपनी पत्नी को घर पर रख रहा था। दोनों की शादी के दस दिन बाद से पति-पत्नी व परिजन में दहेज के लेन देन को लेकर वि’वाद हो गया। लड़की को उसके ससुराल वालों ने घर से मारपीट कर भगा दिया। इसको लेकर लड़की ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उ’त्पीड़न का केस दर्ज कराया था। उसी केस की जांच करने पुलिस पहुंची थी जहां लड़का पक्ष ने हम’ला कर दिया।

दारोगा समेत 6 लोग घा’यल
ह’मले में दारोगा प्रवीण कुमार, जमादार लक्ष्मण राम, महिला सिपाही नेहा कुमारी, सिपाही सौरभ कुमार, विकास कुमार, मनोज कुमार सिंह ज’ख्मी हो गए। इसकी सूचना पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में देवरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, पारू, सरैया व जैतपुर पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची। सख्ती बरते हुए लखपति देवी, पिंकी देवी, जयलाल भगत और धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य ह’मलावर भागने में सफल रहे। देवरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि 14 हमला’वर को नामजद व सात अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *