Press "Enter" to skip to content

बिहार: 10 दिन से ला’पता युवक का श’व मिलने से हड़’कंप, बदमा’शों ने चेहरे को केमि’कल से ज’लाया

पूर्णिया:  खबर पूर्णिया से आ रही है, जहां पिछले 10 दिनों से ला’पता युवक का श’व एक निर्माणाधीन मकान से मिलने के बाद इलाके के लोगों में सन’सनी फैल गई है। दो मकानों के बीच बने गलियारे में युवक का बुरी हा’लत में मिला है। बद’माशों ने ह’त्या करने के बाद युवक के चेहरे को केमि’कल डा’लकर ज’ला दिया है। घट’ना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के रिजवान मस्जिद के पास की है।

निर्माणाधीन मकान के गलियारे से पड़ा था शव, परिजनों ने कहा हुआ है मर्डर |  The dead body was lying in the corridor of the house under construction,  the relatives said it

युवक की पहचान माधोपारा स्थित इकबाल मस्जिद के पास रहने वाले 24 वर्षीय रॉनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रॉनी को न’शे की बुरी लत लग चुकी थी। परिजनों ने उसे अपना बिजनेस शुरू करने के लिए कई बार पैसे भी दिए लेकिन गलत लोगों के संगत में पड़कर उसने वह रुपए भी बर्बाद कर दिए थे। 10 दिन पहले रॉनी के घरवालों ने केले के थोक कारोबार के लिए उसे पैसे दिए थे लेकिन उसके बाद से रॉनी रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था।

काफी खोजबीन के बावजूद उसका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा था और ना ही उससे किसी की बात ही हो पा रही थी। इसी बीच पुलिस को निर्माणाधीन मकान से किसी का श’व मिलने की खबर मिली। मृ’तक के श’व का चेहरा केमिकल डालकर ज’ला दिया गया था। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर जब श’व की शिनाख्त कराई तो वह रॉनी की निकली। इसके बाद परिजनों में को’हराम मच गया। पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

Share This Article
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *