जमुई: जमुई में सड़क हाद’से में तीन युवकों की मौ’त हो गई. सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग के रामपुर मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक तेज र’फ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने बाइक पर सवार तीन युवकों को कुच’ल दिया. जिससे तीनों की मौके पर ही मौ’त हो गई।
मृ’तक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के दिघोत गांव निवासी जोगिंदर रविदास के 14 वर्षीय पुत्र विनय कुमार, धोबी मांझी के 17 वर्षीय पुत्र धनराज कुमार और दयाचंद रविदास के 15 वर्षीय बेटे रामप्रवेश कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि तीनों युवक गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार होकर नवादा की ओर जा रहे थे, तभी सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग के रामपुर मोड़ के पास अज्ञात स्कॉर्पियो ने तीनों युवक को कुचल दिया. जिससे तीनों की मौके पर ही मौ’त हो गई.
वहीं, इस घ’टना के बाद आक्रो’शित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर ब’वाल का’टा. लोग आ’रोपी चालक को गिर’फ्तार करने और मृ’तक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घट’ना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोग ने श’व उठाने से रोक दिया. सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार भी घट’नास्थल पर मौजूद हैं.
Be First to Comment