मुजफ्फरपुर में बुधवार को पुलिस और लु’टेरों के बीच मुठभेड़ हुई। घट’ना कांटी के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र की है। जहां इस दौरान तीन लुटे’रों’ को गो’ली लग गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से एक कारबाइन सहित दो पि’स्टल, कई जि’न्दा कार’तूस, एक लैपटॉप भी बरामद किया है। इसके साथ ही लू’ट की रकम 9 लाख 31 हजार रूपया कैश भी बरामद किया।
मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमा’श आप’राधिक घ’टनाओं को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए है। इस बात सूचना मिलते ही डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने इलाके में छापेमारी करने गयी तब विपरीत दिशा से बिना नंबर की बोलेरो तेज रफ्तार में आ रही थी। तभी सगहरी मोड़ के पास पुलिस ने उक्त बोलेरो को रोकना चाहा लेकिन गाड़ी में बैठे अपरा’धी पुलिस टीम को देखते ही गो’लीबारी करने लगे औ’र फिर दूसरे साइड से गाड़ी घुमा कर वापस शहरी गांव की तरफ भागने लगे और जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर गो’लियां दागी।
इस दौरान पुलिस पीछा करते हुए एक सुनसान जगह पर पहुंच गयी जहां अप’राधी गाड़ी छोड़कर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने करीब 7 राउंड फा’यरिंग की। पुलिस की गो’ली से तीन अप’राधी घा’यल हो गये। गो’ली लगने से घा’यल तीनों अपरा’धियों को पुलिस ने गिर’फ्तार कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गये। जहां तीनों का इलाज चल रहा है। पुलिस मुठभेड़ में घायल तीनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन , दो पिस्टल , 20 राउंड जिंदा कारतूस और 9 लाख 31 हजार रुपये और एक बोलेरो बरामद किया। साथ ही जिले के कांटी थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस एजेंसी से लूटे गये लैपटॉप भी जब्त किया है।
मुजफ्फरपुर में पुलिस मुठभेड़ में घा’यल अंतर राज्य लुटेरा गि’रोह के सदस्यों का रहा है पूर्व से अपराधिक इतिहास जिसे पुलिस की टीम खंगालने में जुटी है बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ दिल्ली में भी एक मॉल लूट कांड में एनकाउंटर में शामिल अपरा’धियों का नाम आया था जिसके बाद से फरार चल रहा था पुलिस की गो’ली से घाय’ल अपराधि’यों में कौशल दास, संतोष सहनी उर्फ बैगन और मो. राशिद और डेबिड शामिल है सभी अपराध कर्मी मुजफ्फरपुर जिले के ही रहने वाले है ।
पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस एनकाउंटर में घायल अपराधियों में से सभी अपराधी एक संगठित गिरोह चलाते थे जिसका नाम रख रखा था “सहनी गि’रोह” जो बिहार ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी लूटपाट और अन्य अपरा’धिक वा’रदातों में शामिल रहता था अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद सभी अपना क्षेत्र छोड़कर फरार हो जाते थे जिससे पुलिस टीम को इन्हें खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी।
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक निजी फाइनेंस कंपनी से करीब 29 लाख रुपए लू’टने के बाद शहर को छोड़कर भागने में कामयाब नहीं हुए थे अप’राधी पुलिस की सक्रियता के कारण अपरा’धी शहर छोड़कर निकलने में कामयाब नहीं हुए थे जिसके बाद आज एनकाउं’टर हुआ।
Be First to Comment