Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल, 44 डिग्री के पार पहुंचा पारा; दोपहर में सड़के दिख रही सुनसान

मुजफ्फरपुर: इन दिनों गर्मी शहर ही नहीं पूरे जिले में प्रचंड रूप धारण किए हुए है। गर्मी का पारा भी 44 डिग्री को छूने लगा है। लू के थपेड़ों और सूरज की तपन ने लोगों को झुलसा दिया। गर्मी ने सुबह 7 बजे ही जोर पकड़ लिया। 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक शहर के मुख्य चौक-चौराहों बाजारों में गर्मी का सन्नााटा पसरा रह रहा हैं।

जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अधिक परेशानी हो रही है।

वहीं दिन के समय बाजार सूने – सूने नजर आ रहे हैं। जरूरी कार्य होने पर गर्मी से बचने के लिए लोग मुंह ढांपकर चलते दिख रहे। सर्वाधिक परेशानी रिक्शा चालक, दोपहिया वाहन चालकों को हुई, जो कि चेहरे को कपड़े से ढंककर चल रहे थे। फिर भी लू के चलते हालत खराब रही।

तेज गर्मी की वजह से दिन के समय बाजारों में लोग कम ही नजर आने लगे है, घर का जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग देर शाम 6:00 बजे के बाद ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कारण बिजली बिल को ध्यान में रखते हुए बिजली की कटौती करने पर भी लोग मजबूर हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में हालत अधिक खराब रही। घरों में गर्मी से राहत देने के लिए लगाए गए पंखे कूलर भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं दे पा रहे हैं। दिन की तपिश से जनजीवन प्रभावित होकर रह गया है। गर्मी के तेवर इतने प्रचंड हैं कि लोग अपने घरों से निकलने के लिए छाता, सिर पर कपड़ा व पानी की बोतल साथ में लेकर निकल रहे हैं।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *