Press "Enter" to skip to content

बच्ची से रे’प के आरो’प में भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी गिर’फ्तार, ऑनलाइन डाली थी आप’त्तिजनक तस्वीरें

भोजपुरी सिंगर अभिषेक उर्फ बाबुल बिहारी को पुलिस ने एक नबालिग लड़की के साथ रे’प करने के अ’रेस्ट कर लिया है। इस भोजपुरी सिंगर पर लड़की की गं’दी तस्वीर वायरल करने का भी आरो’प लगाया गया है। इस सिंगर से गुरुग्राम में लड़की के साथ गंदे कामों को अंजाम दिया है। पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही हैं। वहीं पी’ड़िता व उसके परिवार से भी पूछताछ की गई है।

Bhojpuri Singer: भोजपुरी सिंगर नाबालिग संग रेप के आरोप में गिरफ्तार,  इंटरनेट पर पर शेयर की प्राइवेट तस्वीर | Bhojpuri Singer Arrested For Raping  A Minor Private Picture Shared On ...

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला लगभग दो साल  पुराना बताया जा रहा है। भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी बच्ची को हीरोइन बनाने के काम पर बहला-फुसलाकर र एक होटल में ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ गं’दा काम किया। इतना ही नहीं, बच्ची की तस्वीरें भी लीं। वहीं बच्ची ने इस घट’ना के बाद आ’रोपी से दूरी बना ली। इतने दिन से पी’ड़िता का परिवार भी इस घटना से अंजान था। जिसके बाद अब इस सिंगर ने लड़की की गंदी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

बताया जा रहा है कि, भोजपुरी सिंगर ने इंस्टाग्राम पर लड़की की गं’दी तस्वीर लगा दी। इन तस्वीरों पर लड़की के परिजनों की नजर पड़ गयी जिसके बाद परिवार वालों ने लड़की से पूछताछ की। इस दौरान लड़की टूट गयी और सभी चीज़ों की जानकारी अपने परिजनों को सुनाई। उसके बाद परिजन लड़की को लेकर थाने पहुंच गए। लड़की के परिवार वालों ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाया।

इधर, पीड़ि’ता के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार को सिंगर को धर-दबोचा। साथ ही, बाल यौन अपराध सरंक्षण एक्ट और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने इस घटना के बारे में ऑफिशियल बयान भी जारी किया। एक अधिकारी ने बताया कि वह जल्द ही आरो’पी सिंगर को अदालत में पेश करेंगे और न्यायिक हिरासत की मांग करेंगे।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *