Press "Enter" to skip to content

बिहार: कोचिंग में सीट पर बैठने को लेकर जमकर हुई ल’ड़ाई, दो को चा’कू से गो’दा; एक की मौ’त

नालंदा: बिहार के नालंदा से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक कोचिंग में सीट पर बैठने को लेकर जमकर लड़ा’ई हुई है। यह ल’ड़ाई इस कदर बढ़ी कि छात्रों के बीच चाकूबाजी की नौबत आ गई। इसमें एक छात्र की मौ’त हो गयी, जबकि एक गं’भीर रूप से घा’यल हो गया। इसके बाद घट’ना की जानकारी पुलिस को दी गयी।सूचना मिलते ही, बिहारशरीफ पुलिस मौके पर पहुंच गयी।

बिहार कोचिंग में पढ़ रहे दो छात्रों में हुई जबरदस्त लड़ाई एक की मौत -  Bihar: fierce fight broke out between two students studying in coaching,  one died

दरअसल, जिले के एक कोचिंग सेंटर में सीट पर बैठने को लेकर छात्रों के दो गुट के बीच विवा’द हुआ। देखते ही देखते दोनों के बीच झ’ड़प हो गयी। इसी बीच बद’माशों ने आकर दो छात्र को चा’कू से गो’द दिया। जिसमें एक युवक की हॉस्पिटल ने इलाज के दौरान मौ’त हो गयी , जबकि एक युवक गंभीर रूप से घाय’ल बताया जा रहा है। मृ’तक की पहचान कुणाल कुमार के रूप में हुई है। जबकि घाय’ल युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है।

वहीं, इस घट’ना को लेकर पुलिस ने बताया कि कोचिंग परिसर में छात्रों के दो गुट के बीच वि’वाद हुआ। इसके बाद, दोनों के बीच झड़’प हो गयी। इसी बीच बदमा’शों ने आकर दो छात्र को चा’कू से गो’द दिया। ये घटना जिस कोचिंग परिसर में हुई है, वहां कंपटीशन की तैयारी करायी जाती है।  पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

इधर, इस घ’टना के बाद आक्रो’शित परिजनों ने स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। वहां, सदर डीएसपी पहुंच कर  परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया इसके बाद जाम खत्म किया जा सका। घटना के संबंध में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि चा’कूबाजी की घ’टना घटी है। इसमें एक युवक की मृ’त्यु हो गई। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया है। एफआईआर दर्ज कराने के लिए बोला गया है। मामले की जांच चल रही है। कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *