Press "Enter" to skip to content

पटना में गंगा नदी में पांच लड़के डू’बे, नहाने के दौरान हुआ हाद’सा

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां गंगा में नहाने के दौरान पांच लड़के नदी में डू’ब गए हैं। स्थानीय लोगों ने नदी में डू’ब रहे पांच में से तीन लड़कों को बचा लिया है जबकि दो की तलाश की जा रही है। घट’ना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची है।

Three children of the same family including a woman drowned in river Ganga  two innocent child died | पटना: गंगा में महिला समेत डूब एक ही परिवार की तीन  बच्चे, दो मासूमों

बताया जा रहा है कि पांचों लड़के आपस में दोस्त हैं और मुसल्लहपुर हाट में रहकर यूपीएससी की तैयारी करते है। सभी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गुरुवार की सुबह पांचों दोस्त गंगा में नहाने के लिए उतरे थे और एक के बाद एक पांचों डू’बने लगे। डूब रहे लड़कों को देख गंगा में मौजूद नाविकों ने तीन को तो बता लिया लेकिन दो गहरे पानी में चले गए।

गंगा में लाप’ता हुए दो युवकों की पहचान समर प्रताप सिंह और मोहन वर्मा के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा घ’टना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। NDRF की टीम गंगा में दोनों लड़कों को तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों लड़कों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *