Press "Enter" to skip to content

मुंगेर में थाना से महज 200 मीटर की दूरी युवक को मा’री गो’ली, जांच में जुटी पुलिस

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में अपरा’धियों का दुस्साहस देखने को मिला. अज्ञात अपरा’धियों ने टेटिया बम्बर में थाना से महज डेढ़ दो सौ गज कि दूरी पर एक युवक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी. सूचना मिलते ही ने पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ला’श को अपने कब्जे मे लेकर मामले के छानबीन में जुट गई और ला’श का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है.

Firing and fighting in land dispute youth died due to bullet injury - जमीन  विवाद में गोलीबारी व मारपीट, गोली लगने से युवक की मौत

मृ’तक की पहचान कुशवाहा टोला निवासी अमर ज्योति उर्फ मनीष से हुई है. मृ’तक युवक जूता चप्पल कि दुकान चलाया करता था. एक साल पूर्व ही इसने जूता चप्पल कि दुकान खोली थी. परिजनों औने बताया कि बीती रात लगभग साढ़े दस बजे इसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था. फोन आने के बाद ये घर से निकला था. उसके बाद ये घर नहीं लौटा और सुबह हुई तो ग्रामीणों ने इसकी ला’श मिया बहियार के एक खेत मे पाया. जिसके बाद लोगों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ने पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे मे लेकर मामले के छानबीन में जुट गई और लाश का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस ने जांच पड़ताल के क्रम में घ’टना स्थल पर से नाइन एम एम पिस्टल का 3 खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. ह’त्यारों ने युवक कि ह’त्या के बाद उसका मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए. मृ’तक के पिता भरत प्रसाद सिंह एक राज मिस्त्री है उन्हें 3 बेटे थे जिसमें सबसे बड़ा ये है और इसका परिवार मुख्य रूप से इसी पर आश्रित था.

Share This Article
More from MUNGERMore posts in MUNGER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *