Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: अनियं’त्रित कंटेनर ने पांच मजदूरों को रौं’दा, एक की मौ’त.. चार की हा’लत गं’भीर

मुजफ्फरपुर:  मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के गरहा चौक के पास सुबह-सुबह तेज रफ्तार का क’हर,  सुबह काम पर निकले मजदूर इसका शि’कार बन गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों पर अचानक अनि’यंत्रित कंटेनर दौड़ गया. जिस कारण से घट’नास्थल पर ही एक मजदूर की द’र्दनाक मौ’त हो गई. वहीं चार अन्य म’जदूर गंभी’र रूप से घा’यल हो गए. घट’ना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और परिजनों में चीख-पुकार मच गई है.

Thumbnail image

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से सभी घाय’लों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा दिया है. वहीं मृ’तक मजदूर की डे’ड बॉ’डी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृ’तक मजदूर की पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के सनाठी गांव निवासी प्रमोद राय के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से कंटेनर को जब्त कर लिया है.

पूछे जाने पर अहियापुर थानेदार ने कहा कि एक कंटेनर से दुर्घ’टना हुई है जिसमें एक मजदूर की मौ’त हो गई है. 4 मजदूर अन्य ज’ख्मी है. कंटेनर छोड़कर चालक फ’रार हो गया है. पुलिस ने घट’नास्थल से कंटेनर को जब्त कर लिया है. वहीं डे’ड बॉ’डी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिसकी पहचान भी हो गई है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है, वहीं चार घायलों का इलाज चल रहा है.

 

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *