मुजफ्फरपुर: स्मार्ट प्रीपेड मीटर को हटाने की मांग को लेकर बिहार सिविल सोसायटी ने पानी टंकी चौक के पास बिजली विभाग का अर्थी जुलूस निकाला। जिसे कल्याणी चौक पर जलाया गया।इस दौरान बिहार सिविल सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग एवं बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उपभोक्ताओं ने बताया कि शहरी इलाके में जब से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया गया है तभी से अधिक बिजली बिल आ रहा हैं। पहले से 4 गुना अधिक बिजली बिल भुगतान करना पड़ता है जबकि बिजली का इस्तेमाल पहले की तरह ही हो रहा हैं।
प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिहार सिविल सोसाइटी में मोर्चा खोला है। इस दौरान अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा जबरन उपभोक्ताओं का प्रीपेड मीटर का खर्च बढ़ाया गया हैं।
वहीं जिन लोगों ने अब तक प्रीपेड मीटर नहीं लगाया है उनके पोस्टपेड मीटर की रीडिंग बंद कर दी गयी हैं। इससे बिजली बिल भुगतान में काफी समस्याएं आ रही है। उपभोक्ताओं की मांग हैं कि जिले से प्रीपेड मीटर को हटाया जाए और पोस्टपेड मीटर फिर से लगाया जाए यदि यह मांग पूरी नहीं की गयी तो उपभोक्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
Be First to Comment