Press "Enter" to skip to content

पटना में 60 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की लड़की से रचाई शादी, बेटी के लिए रखी FD तोड़ी, फिर…

पटना: राजधानी पटना से एक अजीब मामला सामने आया है, जिसे सुन सभी हैरान है. यहां एक 60 के बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के मौ’त के 6 साल बाद 9 साल की युवती से शादी कर ली. और जब युवती को लेकर अपने घर पहुंचा तो उसकी बेटी ने इस हरकत को देख कर उसे घर में प्रवेश करने नहीं दिया. और दोनों को घर से बहार कर दिया ।

60 साल के बुजुर्ग ने 20 साल की लड़की के साथ शादी करते ही लिया तलाक,

यह मामला राजधानी के धनरुआ थाने के नीमा गांव का है. जहां 60 साल के ओमप्रकाश शर्मा की मौ’त हो गई थी. उसकी तीन बेटियां है. जिनमें दो की शादी हो चुकी है. और सबसे छोटी बेटी साथ ही रहती है. छोटी बेटी का आरोप है कि पिता ने अपनी प्रॉपर्टी दिखा कर 19 साल की लड़की से शादी किया है. और अब जबरन घर से निकल देने की धमकी दे रहे है.

बताया जा रहा है कि बुजर्ग ने 3 मई को शादी की और 5 मई को उस युवती को लेकर घर आए, लेकिन विरोध करने पर वे वहां से चले गए. फिर लगभग 17 दिन बाद सोमवार की शाम उस लड़की को लेकर फिर आया और मारपीट करने लगा. और इस दौरान उसने उसे घर से जबरन बाहर निकालने की कोशिश भी की, लेकिन इस बीच उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आते ही वे मौके से फरार हो गए. सोनाली का यह भी आरोप है कि उसकी शादी के लिए.

उसके पिता ने नदवां में एक बैंक में 6 लाख रुपए एफडी करा रखी थी, जिसकी निकासी कर सारा पैसा अपनी शादी में खर्च कर दिये. वे अब उसे अपनी संपत्ति से भी बेदखल कर देना चाहते हैं. पुलिस आरोपित पिता की तलाश में जुटी है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *