शरा’ब घोटाले में जेल में बंद आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के बाद कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 1 जून तक बढ़ा दिया। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेशी के दौरान सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का आ’रोप लगा दिया है।
केजरीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लीप शेयर किया है जिसमें पुलिस का एक अधिकारी सिसोदिया की गर्दन में हाथ लगाकर ले जाता नजर आ रहा है। वीडियो क्लीप को शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि, “क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?”
दरअसल, इस वीडियो को दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने शेयर कर मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार के लिए दिल्ली पुलिस को उस जवान को सस्पेंड करने की मांग की है। इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए केजरीवाल ने सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उधर, आप नेताओं के आरोप पर दिल्ली पुलिस की तरफ से जवाब आया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है और सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मी की प्रतिक्रिया को सही बताया है।
Be First to Comment