वैशाली: 15 वें वित्त आयोग के हेल्थ सेक्टर ग्रांट के उपयोग क्रियान्वयन एवं निगरानी के मद्देनजर शुक्रवार को जिला स्तर पर गठित कमिटी ने बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत इस्माइलपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुआयना किया। मुआयने के क्रम में कमिटी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के बुनियादी ढांचा और वहां दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जाना। मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन प्रसाद ने कहा कि 15 वें वित्त आयोग में ग्रामीण क्षेत्र के बुनियादी ढांचों में सुधार के लिए कुछ राशि दी गयी है। जिससे एपीएचसी या वैसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जिसमें सुविधाओं की कमी हो उसका विकास हो सके। इसके लिए जिला स्तर पर एक कमिटी का गठन किया गया है। जिसमें सिविल सर्जन सहित, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नगर निगम के सदस्य और अन्य लोग शामिल हैं। यह समय-समय पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर विजिट करते रहेंगें ताकि स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं में किसी तरह की अनियमितता न हो। वहीं इस वित्तिय आयोग में क्रिटिकल केयर अस्पतालों के विकास के लिए काम किया जाएगा।
ई संजीवनी का लिया जायजा:
अपने भ्रमण के दौरान कमिटी के सदस्यों को वहां की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर रंजना पाल ने सबसे पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मचारियों और उनके कार्यों से अवगत कराया। उसके बाद वहां की सक्सेस स्टोरीज को कमिटी सदस्यों के साथ साझा किया गया। वहां के कर्मचारी किस तरह लोगों की लाइन लिस्टिेंग करते हैं, किस तरह उनका फॉलोअप होता है के बारे में जाना। इसके अलावे वहां मौजूद दवा एवं उपकरणों के बारे में तथा ई संजीवनी के तहत लाभ लेते लाभुक के बारे में भी जाना। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग और जन आरोग्य समिति के सदस्यों से भी मुलाकात की। मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद, डीपीएम डॉ कुमार मनोज, केयर डीटीएल सुमित कुमार, डीपीसी विकास, डीडीए सूचित, बिदुपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नगर निगम के प्रतिनिधि समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Be First to Comment