मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हाद’से में पांच लोग घा’यल हो गये. जिसमें से तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घट’ना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर पट्टी चौक के पास की है. जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर घर में घुस गया। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार शुरू हो गई. घट’ना में करीब 5 लोग घा’यल हुए. इसमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी घाय’ल एक ही परिवार के हैं. बताया जाता है कि एक बोलेरो बसंतपुर पट्टी चौक से स्थानीय चालक राजेश वर्षा के द्वारा चलाया जा रहा था. इसी बीच अनियंत्रित होकर इदरीश मियां के घर में घुस गया. दरवाजे पर बैठे इदरीश मियां, उनकी पुत्री रुकसाना खातून, समधी दीपू मियां और जोया खातून के साथ थे. तभी यह हाद’सा हो गया।
हा’दसे में इदरीश मियां के दरवाजे पर खड़ी एक बाइक बोलेरो के चपे’ट में आने से चकनाचूर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर बाइक पहले से वहां नहीं रहता तो बहुत बड़ी घ’टना हो जाती. लेकिन बाइक वहां रहने के कारण बोलेरो पहले बाइक से टकरा’या और जब तक सभी अपने आप को बचाते तब तक सभी उसके चपेट में आ गए.
घट’ना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सरैया थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घाय’लों को तत्काल सीएचसी भेजा. जहां इलाज के बाद 3 लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जिनकी हालत गंभीर है. वहीं 2 लोगों का इलाज स्थानीय सीएससी में कराया गया है. पुलिस हिरासत में लिया गया बोलेरो चालक भी घा’यल हुआ है.
घट’नास्थल से पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया है. पूरे मामले के संबंध में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि एक बोलेरो अनियंत्रित होकर दरवाजे पर बैठे कुछ लोगों को ट’क्कर मा’र दी. इस घ’टना में कई लोगों के घा’यल होने की सूचना है. सरैया थाना की पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
Be First to Comment