Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में छि’नतई करने वाले दो दोस्त गिर’फ्तार, पुलिस ने बाइक और मोबाइल किया बरा’मद

मुजफ्फरपुर- छपरा हाईवे पर राहगीरों से छि’नतई और लू’टपाट करने वाले दो शा’तिरों को पुलिस ने गिर’फ्तार किया है। उनके पास छीने गए मोबाइल भी बरा’मद किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रहा है। मामला जिले के सरैया थाने का है। जहां पुलिस ने हाइवे पर राहगीरों से मोबाइल लू’टपाट करने वाले गिरो’ह के दो शा’तिर को गिर’फ्तार किया है। दोनों की पहचान सरैया के अंबारा निवासी बंटी कुमार व बतरौलिया निवासी विकी कुमार के रूप में हुई है। दोनों दोस्त हैं। दोनों आपस में मिलकर मोबाइल लू’टपाट करने का काम करते थे।

पुलिस ने बदमाशों से बाइक और मोबाइल किया बरामद, हाइवे पर राहगीरों से करता था  छिनतई | Police recovered bike and mobile from miscreants, used to snatch  from passers by on highway -

बताया जा रहा कि बीते 1 मई को सरैया के संतोष कुमार नामक एक व्यक्ति से इन दोनों ने मोबाइल छीन लिया था। संतोष ने सरैया थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस दोनों शा’तिरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने टेक्निकल एवं तकनीकी सूचना के आधार पर दोनों युवकों का लोकेशन मिला। जिसके बाद पुलिस टीम बनाकर दोनों युवकों के घर पहुंची। वही से दोनों को गिर’फ्तार किया गया। उसके पास से तीन लू’टा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

साथ ही, घट’ना में इस्तेमाल अपाचे बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए SDPO सरैया कुमार चंदन ने बताया की दोनों का आप’राधिक इतिहास खंगाला जा रहा। उन्होंने कहा की इन दोनों से पूछताछ में और कई लोगों का नाम सामने आया है। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *