भागलपुर: नवगछिया में एक युवक ने अपनी कला के अभिनय से रेत पर भगवान शिव की आकर्षक आकृति बना दी। जब युवक शिव की आकृति को उकेर रहा था तभी पास में खड़े एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब वीडियो इंटनेट पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें, कि भवानीपुर निवासी प्रकाश रविदास के बेटे कुमोद ने रास्ते मे पड़े बालू को एकत्र कर भगवान शिव की बेहतरीन आकर्षक आकृति बना दी है. जिसको देखने के लिए लोग उमड़ पड़े सेल्फी लेने लगे कुछ लोगों ने रुपये भी दिए. घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उसने सातवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और मजदूरी करने लगे. इसके बाद कुछ दिनों तक ड्रॉइंग सीखी चंडीगढ़ में ड्रॉइंग सीखी और रेत पर कलाकृति बनाने लगे।
कुमोद ने बताया वह रास्ते से जा रहा था रेत पड़ी हुई थी उसको देखकर भगवान शिव जी की तस्वीर को बनाया है। बहरहाल ऐसे हुनर को बेहतर मंच की आवश्यकता है और इन्हें प्लेटफार्म मिले तो इनकी आर्थिक स्थिति भी सही होगी।
Be First to Comment