पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज जनता दरबार में गजब का दावा किया है. जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनने के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया कि देश में सबसे पहले मेरा ही नाम नीतीश कुमार रखा गया था और अब बहुत सारे लोग का नाम नीतीश कुमार रखा जा रहा है, उन्होंने कहा कि जब उनका नाम रखा गया था उस वक्त देश में किसी का नाम नीतीश कुमार नहीं हुआ करता था।
दरअसल बिहार के मधुबनी से सोमवार को जनता दरबार में पहुंचे एक युवक ने सीएम नीतीश कुमार से गांव में कई लोगों के राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की. युवक ने बताया कि उसका नाम नीतीश कुमार मंडल है. सीएम नीतीश कुमार ने जैसे सुना उसका नाम नीतीश कुमार है. वे बहुत खुश हो गए. हंसते हुए उन्होंने कहा ‘ मेरा ही नाम रख लिए हैं आप’
सीएम ने इस दौरान कहा कि जब मेरा नाम रखा गया था उस वक्त देश में किसी का नाम नीतीश कुमार नहीं था. मेरे पिता जी ने मेरा नाम नीतीश कुमार रखा था. उन्होंने कहा कि आज कल तो कई लोगों का नाम नीतीश कुमार रखा जा रहा है. इतना ही नहीं सीएम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव को फोन लगाकर कहा कि मेरे ही ना का युवक है. पीछे में मंडल भी लगाया है. उन्होंने विभाग के अधिकारी को युवक की समस्या का समाधान करने को कहा.
जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को 17 विभागों से जुड़ी समस्याओं का सुना और इसके समाधान के लिए संबंधित विभाग के जरूरी निर्देश दिए. जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी कार्यालयों में क्यों गड़बड़ी हो रही है इसकी जांच कराएं।
Be First to Comment