Press "Enter" to skip to content

‘तू मेरी न हो सकी तो किसी और … ‘ ,फेसबुक पर हुआ प्यार, शादी से किया मना तो आशिक ने मा’र दी गो’ली

पटना: राजधानी पटना में अपनी प्रेमिका से नराज आशिक ने उसपर गो’ली चला दी। दरअसल, कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर में एक सनकी युवक ने नाबालिग प्रेमिका को गो’ली मा’र दी। तेज धूप की वजह से सड़क पर आवाजाही कम थी। इस दौरान युवक ने अपनी प्रेमिका पर फा’यरिंग कर दी। उसके बाद फाय’रिंग की आवाज सुनकर लोग जब तक दौड़े, तब तक आरो’पी फ’रार हो चुका था। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घा’यल किशोरी को इलाज के लिए न्यू बाईपास रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। किशोरी के बाएं बांह में गो’ली लगी है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मुझसे शादी करो...' नाबालिग लड़की की 'NO' सुनते ही सनकी आशिक ने उठाया खौफनाक  कदम - Teen girl killed by neighbour for rejecting marriage proposal in  muzaffarnagar lclt - AajTak

बताया जा रहा है कि, किशोरी कुछ सामान लेने पास की दुकान पर गई थी। वह सामान लेकर लौट रही थी, तभी सूरज ने उसका रास्ता रोक लिया। दोनों के बीच बहस होने लगी। वह किशोरी को अनाप-शनाप कहने लगा, जिसके बाद वह बातों को अनसुना कर आगे बढ़ने लगी। इतने में सूरज ने कहा कि तू मेरी न हो सकी तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। इतना कहने के बाद सूरज ने पिस्तौल निकाली और किशोरी पर गो’ली चला दी। बांह में गोली लगते ही किशोरी लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ी। इस बीच आरो’पी फ’रार हो गया। वहीं, इस घ’टना आरो’पी की पहचान फतुहा निवासी सूरज सिंह राजपूत उर्फ अभिषेक के रूप में हुई है। थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि आरो’पी की तलाश में छापेमारी चल रही है।

इधर, इस घ’टना को लेकर कंकड़बाग थाने के दारोगा मुकेश कुमार ने अस्पताल में किशोरी का फर्दबयान लिया। उसकी उम्र 15 वर्ष है। वह नौवीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। वहीं आरो’पी सूरज 22 साल का है। वह यहां किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करता है। कुछ महीने पहले किशोरी फेसबुक के जरिए सूरज के संपर्क में आई थी। दोनों के बीच लगातार बातें होती थी और वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। उनके बीच शादी की बातें भी होने लगी थी। मगर, कुछ दिन पहले से सूरज उसके साथ एक सन’की की तरह व्यवहार करने लगा। यह बात किशोरी के परिवार वालों को पता चली तो उन्होंने उससे संपर्क तोड़ लेने की सलाह दी। लगभग पांच दिनों से किशोरी उससे बातचीत नहीं कर रही थी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *