मुजफ्फरपुर: डॉक्टर और मरीज की बीच सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती हैं नर्स। डॉक्टर रोग का निदान करता है, लेकिन यह नर्स ही होती है जिसके ऊपर मरीज के उपचार की वास्तविक जिम्मेदारी निर्भर करती है। नर्सिंग स्टाफ के बिना, कोई भी चिकित्सा सुविधा एक दिन के लिए भी काम न नहीं कर सकती है।
मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा आज शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष में शहर की जानी मानी डॉक्टर कुलदीप कौर के नर्सिंग होम में कार्यरत नर्सों की सेवाओं के लिए किए गए परिश्रम को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।इसी के साथ वहां के सहयोगी कर्मियों को जूस भी दिया गया।
कार्यक्रम में आईपीपी संगीता गोयंका,अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल,शाखा मंत्री पूजा बरोलिया ,पूनम गट्टानी,मेघा सिस्का कार्यक्रम संयोजिका नेहा अग्रवाल,प्रीति सिंघानिया,नेहा गौतम अग्रवाल मीडिया प्रभारी गरिमा अग्रवाल आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।
Be First to Comment