मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में बीते 24 घंटों में हुए सड़क हा’दसों में 5 लोगों की मौ’त हो गई। और 2 लोग बुरी तरह ज’ख्मी हो गए। अहियापुर, तुर्की और साहेबगंज में अलग- अलग सड़क दुर्घट’ना में सभी पांच मौ’तें हुई। साहेबगंज में राजमार्ग पर पकड़ी बसारत गांव के पास सरिया लदे ट्रक से बारात से लौट रही कार की ट’क्कर हो गई। कार पर सवार बरूराज थाना के नरवारा गांव के मुकुंद पांडेय और सुभाष कुमार की मौ’त हो गई। सरिया घुसने से दोनों की मौ’त हुई है। जबकि दो अन्य घा’यल हो गए। हा’दसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।
वहीं तुर्की के छाजन हरिशंकर में दो बाइक की आमने-सामने ट’क्कर हो गई। एक बाइक पर सवार ग्रामीण चिकित्सक बैद्यनाथ पंडित और दूसरे पर सवार मजदूर शिवजी पासवान की मौ’त हो गई। ट’क्कर में बाइकों के परखच्चे उड़ गए। और मौके पर ही दो लोगों की मौ’त हो गई। मृ’तकों के परिवार में मौ’त की खबर के बाद मा’तम पसर गया है। और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अहियापुर के कोल्हुआ पैगंबरपुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से स्थानीय 80 वर्षीय बुजुर्ग सावित्री देवी की मौ’त हो गई। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उन्होने द’म तो’ड़ दिया। गायघाट में हुए सड़क हा’दसे में एक युवक गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गया। पुलिस ने श’वों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है। जहां घा’यलों का इलाज चल रहा है।
Be First to Comment