Press "Enter" to skip to content

भोजपुर में पुलिस और अपरा’धियों के बीच मु’ठभेड़, अंधाधुंध फाय’रिंग में एक जवान को लगी गो’ली

भोजपुर: बिहार में बेखौ’फ अप’राधी लू’ट, ह’त्या जैसी वा’रदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. वहीं पुलिस भी अपरा’धियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयारी के साथ डटी है. ऐसा ही एक मामला भोजपुर के नगर थाना क्षेत्र के बिंदटोली से सामने आया है. एक बाइक पर सवार तीन अप’राधी पेट्रोल पंप कर्मी से पैसा लू’टकर भाग रहे थे. घ’टना की जानकारी पुलिस को दी गई. बिना देरी किए पुलिस मौके पर पहुंच गई और बद’माशों का पीछा किया. इस दौरान पुलिस और बद’माशों के बीच मुठभेड़ हुई।

Bihar :भोजपुर में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से फायरिंग;  सिपाही और बदमाश को लगी गोली - Bihar: Encounter Between Police And Criminal  In Bhojpur, Firing From Both Sides;

नगर थाना क्षेत्र के बिंदटोली में अ’पराधी और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में बद’माशो ने एक सिपाही को गो’ली मा’र दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में एक बद’माश को भी जांघ में गो’ली लगी है. हालांकि बाइक सवार दो अप’राधी मौके से फरार हो गए हैं. उनकी तलाशी के लिए पूरे इलाके की पुलिस तलाशी ले रही है. क्योंकि बद’माश ज्यादा दूर नहीं भागे होंगे. शहर के बीचों बीच हुई इस घ’टना से पूरे शहर में भय का माहौल बन गया है. फिलहाल ज’ख्मी सिपाही और एक ज’ख्मी अप’राधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घ’टना के बारे में बताया जाता है कि पेट्रोल पंप कर्मी बाइक से पैसे जमा कराने बैंक जा रहा था. तभी पहले से घा’त लगाए अपरा’धियों ने बिंदटोली के पास कर्मी को रोक लिया और हथि’यार के बल पर पैसा लू’ट लिए और मौके से भाग निकले. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जवाबी कार्रवाई की और एक अप’राधी को पकड़ लिया।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *