पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि संत समाज में नफरत और अंधविश्वास के बीज नहीं होते हैं। संत किसी पार्टी विशेष के एजेंडे पर काम नहीं करते हैं। 2014 में भी एक बाबा ने देश के लोगों को महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अशिक्षा दूर करने का भ्रम पैदा किया था, उनका क्या हश्र हुआ, आज सभी जानते हैं। इन कारणों से धीरेंद्र शास्त्री की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
‘अंधविश्ववास फैला रहे बागेश्वर बाबा’
पप्पू यादव ने पटना स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि अब 2024 के चुनाव को लेकर एजेंडे के तहत बागेश्वर धाम से एक बाबा आए हैं, जो अंधविश्वास फैला रहे हैं। इसलिए जब धर्म के नाम पर खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल की गिरफ्तारी हो सकती है, तो धर्म के नाम पर आडंबर फैला रहे बाबा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के चुनावी प्रचार पर कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगना कानूनन अपराध है, लेकिन चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं ले रहा है।
धीरेंद्र शास्त्री का 5 दिवसीय दौरा
बागेश्वर बाबा के पटना दौरे को लेकर बीते कई दिनों से सियासत जारी है। जहां एक तरफ नीतीश के मंत्री उनका विरोध कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में खड़ी है। और सरकार को चुनौती दे रही है। कि अगर हिम्मत है तो बागेश्वर बाबा को गिरफ्तार करके दिखाए। आपको बता दें 13 से 17 मई तक पटना में धीरेंद्र शास्त्री हनुमत कथा सुनाएंगे। जिसके लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक माहौल पर भी नजर रखे हुए है।
Be First to Comment