Press "Enter" to skip to content

हाजीपुर में 15 वर्षीय छात्रा से दु’ष्कर्म, शादी की रस्मों के बीच नाबालिग को उठा ले गए बद’माश

हाजीपुर: खबर वैशाली की हैं जहां 8वीं की छात्रा के साथ गैंगरे’प की घट’ना हुई है। घर में चचेरी बहन की बारात आई थी, इसी दौरान गांव के ही दो बद’माश उसे ज’बरन उठा ले गए और सुनसान जगह पर ले जाकर लड़की के साथ बारी-बारी से दु’ष्कर्म किया। किसी तरह से लड़की घर पहुंची और घ’टना की जानकारी परिजनों को दी। मामला वैशाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

दो युवकों ने शराब के नशे में छात्रा को घर से उठाया, एक को परिजन ने पकड़ा |  Two youths of the village picked up the girl student from the house under

बताया जा रहा है कि तीन मई को पी’ड़िता की चचेरी बहन की बारात आई थी। घर में शादी की रस्में चल रही थीं, तभी गांव के ही दो दबं’ग राजकुमार राय और मुनचुन सिंह शराब के नशे में आ धमके और 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को घर से उठाकर गांव के बाहर सुनसान जगह पर ले गए। लड़की ने बचने की लाख कोशिश की लेकर दबं’गों ने उसे नहीं छोड़ा और गैंगरे’प की वा’रदात को अंजाम दे डाला।

किसी तरह से लड़की घर पहुंची और डर के मारे चुपी साथ लिया लेकिन बाद में जब दर्द बर्दाश्त से बाहर हो गया पी’ड़िता ने परिजनों को घट’ना की जानकारी दी। पीड़ि’ता के पिता ने दोनों आरो’पियों को धर दबो’चा हालांकि एक आ’रोपी चुनचुन सिंह मौके से फरार हो गया। परिजनों ने दूसरे आ’रोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार आ’रोपी की गि’रफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *