Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में लगा महाजाम तो दूल्हे राजा स्कूटी पर दुल्हनिया लेकर पहुंचे घर, जानें क्यों थी जल्दबाजी..

भागलपुर: बिहार में जाम से लोग अक्सर परेशान नजर आते है. लगभग हर दिन ही लोग भीषण जाम से त्रस्त रहते हैं. इस जाम में कभी स्कूल के वाहन तो कभी एंबुलेंस का जाम में फंसना तो आम नजारा है. ताजा मामला भागलपुर जिले का है जहां लोगों की नजर उस वक्त ठहर गई जब एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर स्कूटी से जा रहा था. लोगों ने जब इसकी वजह पूछी तो दुल्हे ने बताया की जाम की वजह से मजबूरन उसे अपनी दुल्हन लेकर स्कूटी से जाना पड़ रहा है।

groom and bride on scooty in bhagalpur kahalgaon nh 80 road jam news bihar  skt | बिहार: भागलपुर में लगा महाजाम तो दूल्हे राजा स्कूटी पर दुल्हनिया लेकर  पहुंचे घर, जानें क्यों

यह घट’ना  भागलपुर-कहलगांव नेशनल हाइवे का है जहा शंकरपुर से आमापुर तक जाम होने की वजह से दूल्हा गाड़ी फंस गया था. जिससे परेशान हो कर उसने घर से स्कूटी मंगवा ली और अपनी दुल्हनिया को स्कूटी पर बैठा कर अपने घर पहुंच गया. इस बारे में ल्हा रणवीर कुमार ने बताया कि बुधवार को बरात लेकर बेगूसराय गया था. शादी करके सुबह ही वहां से निकला।

वही दुल्हे ने बताया कि सबौर आने के बाद उसने घर फोन किया कि वह आधे घंटे में पहुंचने वाला है जिसके बाद घर की महिलाएं आरती का थाल लेकर इंतजार करने लगी. लेकिन घंटों बाद जब वह नहीं पहुंचा तो घर से बार बार फोन आने लगा. वहां से उसका घर मात्र आधा किलोमीटर था. फिर दो घंटे जाम में फंसे रहने के बाद दूल्हा घर से स्कूटी मंगवायी और दुल्हनियां को लेकर अपने घर पहुंचा. इसके बाद सारी रस्म पूरी हुई।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *