Press "Enter" to skip to content

गर्लफ्रेंड की शादी वाले दिन आशिक ने दी जा’न, हाजीपुर के एक होटल में मिली ला’श

हाजीपुर: बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले एक युवक की ला’श हाजीपुर के एक होटल से मिला है। होटल से युवक की ला’श मिलने से इलाके में स’नसनी फैल गई। हाजीपुर स्टेशन के सामने शुक्ला रेसिडेंट होटल के एक कमरे में युवक फं’दे में ल’टका मिला। आत्मह’त्या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

दर्दनाक: गर्लफ्रेंड की शादी वाले दिन आशिक ने दी जान, होटल के कमरे में मिली  ASI के बेटे की लाश - Son of bihar police asi commits suicide at hotel of  hajipur

मृ’तक की पहचान कटिहार निवासी रूपेश राज के रूप में हुई है। होटल के कमरे से एक सुसाइड नोट भी ब’रामद किया गया है। युवक गर्लफ्रेंड की शादी होने से नाराज था। गुरुवार की दोपहर 1 बजे वह हाजीपुर के शुक्ला होटल में आया था। ट्रेन पकड़ने की बात उसने होटल के कर्मचारी से कही थी।

पुलिस ने जो सुसा’इड नोट बरामद किया उसमें लिखे गये दो नंबरों पर फोन किया गया और घ’टना की जानकारी परिजनों को दी गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। श’व’ को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया है। होटल के कमरे से बरामद सुसा’इड नोट में मृ’तक ने पिता के बारे में लिखा है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता है।

उसकी गर्लफेंड उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। दोनों की मुलाकात यूपी में ही हुई थी। युवक ने सुसा’इड नोट में लिखा है कि उसकी शादी गर्लफ्रेंड से नहीं हुई तो वह किसी से शादी नहीं करेगा। सुसाइड नोट लिखने के बाद युवक ने हाजीपुर के होटल में लगे पंखे में फं’दा लगाकर आत्मह’त्या कर ली।

Share This Article
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *