Press "Enter" to skip to content

बिहार में बात-बात पर गो’ली मा’र रहे बद’माश, पीने के लिए गां’जा नहीं दिया तो सीने में उतार दी गो’ली

आरा: भोजपुर से आ रही है, जहां बद’माशों ने एक युवक को गो’ली मा’रकर गं’भीर रूप से घा’यल कर दिया। सुबह सवेरे गो’लीबारी की घ’टना से इलाके में सनसनी फैल गई है। गो’ली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने खू’न से लथ’पथ युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गां’जा पीने के वि’वाद को लेकर इस वा’रदात को अंजाम दिया गया है। घ’टना पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव की है।

Firing in Jaunpur on protest against molestation three injured due to  bullet - गांजा पीने और छेड़खानी के विरोध पर जौनपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग,  गोली लगने से तीन घायल

घा’यल युवक की पहचान पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव के रहने वाले शरीफ मियां के 18 वर्षीय बेटे सगीर आलम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह सगीर गांव में ही स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के पास बैठा हुआ था, तभी आ’रोपी अंकित कुमार वहां पहुंचा और उससे पीने के लिए गां’जा मांगने लगा। सगीर ने गांजा देने से इनकार किया तो आ’रोपी पहले तो गाली गलौज करने लगा। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि अंकित कुमार ने सगीर के सीने में गो’ली दा’ग दी। वा’रदात को अंजाम देने के बाद आ’रोपी मौके से फरार हो गया।

गो’ली लगते ही सगीर खू’न से ल’थपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। गो’ली की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़’कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घा’यल सगीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने जल्द ही आ’रोपी युवक को गि’रफ्तार कर लिने का भरोसा दिलाया है।

Share This Article
More from ARRAHMore posts in ARRAH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *