Press "Enter" to skip to content

आनंद मोहन के बाद अब उठने लगी इन बाहुबलियों की रिहाई की मांग, पटना में पोस्टर के जरिए नीतीश से अपील

पटना: बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के बाद अब सवर्ण समाज के अन्य बाहुबली नेताओं की रिहाई की मांग भी उठने शुरू हो गई है। राजधानी पटना में पोस्टर लगाकर अनंत सिंह और प्रभुनाथ सिंह को रिहा करने की बात कही जा रही है।

After Anand Mohan the demand for the release of these bahubalis started  appeal to Nitish through posters in Patna - आनंद मोहन के बाद अब उठने लगी इन  बाहुबलियों की रिहाई की

दरअसल, राजधानी पटना में पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा गया है कि, सवर्णों को चाहिए अधिकार नहीं चलेगा अत्याचार। आनंद मोहन की जेल से रिहाई प्रभुनाथ सिंह को भी जेल से बड़ी करो भाई अनंत सिंह के योगदान को क्यों भुलाओगे क्या जेल से उनको नहीं लाओगे। आनंद मोहन की रिहाई के बाद अब इनकी रिहाई के पोस्टर के लगाए जा रहे हैं।

वहीं, इस पोस्टर लगाने वाले कहना है कि जब आनंद मोहन की तरह ही अनंत सिंह और प्रभुनाथ सिंह को भी राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। इसके बाद जब आनंद मोहन की रिहाई हो सकती है तो फिर अनंत सिंह और प्रभुनाथ सिंह की रिहाई क्यों नहीं हो सकती। इन लोगों ने भी अपना काफी जीवन जेल में बिता लिया है और यह भी जनता के सेवक हैं। इसलिए इनकी भी रिहाई होनी चाहिए।

मालूम हो कि, अनंत सिंह को एके-47 और हैंड ग्रेनेड मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई है। जबकि, राजद नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह उम्र कैद की सजा काट रहे हैं। उन्हें अशोक सिंह की ह’त्या मामले में दोषी करार दिया गया था। अशोक सिंह की ह’त्या 3 जुलाई 1995 को पटना में उनके सरकारी आवास 5 स्टैंड रोड पर ब’म मा’रकर कर दी गई थी। इस दौरान अशोक सिंह मसरख विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे।

आपको बताते चलें, नीतीश सरकार ने द्वारा नियमों में संशोधन को मंजूरी दी है जिसके बाद बाहुबली आनंद मोहन समेत 27 लोगों की रिहाई का रास्ता साफ हो चुका है। आनंद मोहन की रिहाई भी हो चुकी है। जिसके बाद से अब बिहार की सियासत तेज है और अन्य बाहुबलियों की रिहाई की भी मांग उठने लगी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *