Press "Enter" to skip to content

डॉक्टर को इश्क के जाल में फंसाने वाला निकला पान दुकानदार, शा’रीरिक सं’बंध बनाकर हो गया फ’रार

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक महिला डॉक्टर को एक युवक से प्यार हो गया. दोनों राजधानी में पति-पत्नी की तरह रहने लगे. इस दौरान महिला डॉक्टर ने युवक पर लाखों रुपये खर्च भी किये. लेकिन, करीब एक-डेढ़ साल साथ में रहने के दौरान युवक ने एग्जीबिशन रोड के एक होटल में शादी का झां’सा देकर शारीरिक सं’बंध बनाया. इसके बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया और फ’रार हो गया. आरो’पी युवक ने महिला को एक बड़े कंपनी में अधिकारी होने बात कही. बाद में, पता चला कि वो पान बेचता था।

रोहतास: दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस  ने ऐसे करवाई शादी | Bihar News love affair was going on for two years

महिला डॉक्टर ने बताया कि आरो’पी युवक उसके साथ करीब डेढ़ साल तक लीव एन रिलेशनशिप में रहने के दौरान कभी ये पता नहीं चल सका कि वो पान की दुकान चलाता है. वो अपने ऑफिस के बारे में भी तरह-तरह की बात करता था. कई बार ऑफिस ले जाने या ऑफिस के दोस्तों के साथ मिलाने की कहने पर वो टाल देता था. हालांकि, उसके काम के बारे में जानकारी मिल जाने के बाद भी, महिला उससे शादी करने को तैयार थी. लेकिन, युवक ने उसके सारे नंबर को ब्लॉक कर दिया. महिला डॉक्टर गुरुवार को डीएसपी विधि-व्यवस्था से शिकायत की।

आरो’पी युवक ने महिला डॉक्टर से शादी करने से इंकार करने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. साथ ही, अपना ठिकाना भी बदल लिया है. इसके बाद, महिला ने कोतवाली थाने के महिला डेस्क से मदद मांगी. पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. महिला हेल्प डेस्क की पदाधिकारी ने बताया कि महिला चिकित्सक की शिकायत मिली है. हम आ’रोपी युवक को खोज रहे हैं. महिला का कहना है कि वो शादी के लिए अभी भी तैयार है. पुलिस आ’रोपी से भी बात करेगी. मामले की जांच की जा रही है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *