Press "Enter" to skip to content

मुंगेर में हाइवे पर दुस्साहसिक ह’त्या, पहले पत्नी को मा’री गो’ली, फिर भाग रहे पति को भू’न डाला

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में बेखौ’फ अपरा’धियों ने पति पत्नी की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। कटिहार में जेडीयू नेता की ह’त्या से बिहार पुलिस संभली भी नहीं थी कि मुंगेर में अपरा’धियों ने ताबड़तोड़ फाय’रिंग कर जमालपुर इलाके को दहला दिया। जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र में चंदनपुरा के पास एनएच 80 पर शुक्रवार की सुबह बेखौफ बदमा’शों ने घात लगाकर बाइक सवार दंपती की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। घ’टना को अंजाम देकर अप’राधी फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है। मौके से कई खो’खे बराम’द किए गए हैं।

murder of nurse and husband on the highway in Bihar first shot the wife then killed the fleeing husband - बिहार में हाइवे पर नर्स और पति की दुस्साहसिक हत्या, पहले बीवी

मृ’त दंपती की पहचान हो गई है। पति की पहचान साफियाबाद ओपी क्षेत्र के इन्द्ररूख पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत डकरा सतखजुरिया निवासी श्यामवीर साव के पुत्र आशीष राज के रूप में हुई है। वह एलआईसी एजेंट का काम करता था। उसकी पत्नी सुनीता कुमारी थी।  सुनीता कुमारी बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के पद पर कार्यरत थी। आशीष अपनी पत्नी सुनीता को बाइक से ड्यूटी पर ले जा रहा था। इसी दौरान बद’माशों ने दोनों को मा’र डाला।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक आशीष राज पत्नी को बरियारपुर पहुंचाने के लिए घर से निकला था। चंदनपुरा गांव के समीप वास्तु विहार मोड़ पर ब’दमाश पहले से घात लगाए बैठे थे। ह’त्यारों ने पहले सुनीता को निशाना बनाया। उसे तीन गो’लियां मा’र दी। यह देखकर पति आशीष जान बचाने के लिए भागने लगा। बद’माशों ने उसे भागते देख लिया। भाग रहे आशीष को खदेड़ कर गो’लियों से भू’न डाला। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ राजेश कुमार, नया रामनगर थाना प्रभारी कौशल कुमार, साफियाबाद ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने  श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद घट’नास्थल की छानबीन करने में जुट गई।  पुलिस ने मौका ए वारदात से 4 खोखा सहित मृ’तक का अन्य दस्तावेज बरामद किया है। मिले कागजातों से ही दोनों की पहचान हुई।

घ’टना के संबंध में एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि डकरा सतखजुरिया निवासी पति-पत्नी की बद’माशों ने गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी है। श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गई है। जल्द ही घट’ना का उद्भेजन कर लिया जाएगा। लेकिन इस घट’ना को अंजाम देकर अपराधियों ने मुंगेर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है।

इससे पहले कटिहार के बरारी थाना इलाके में जदयू के जिला महासचिव कैलाश महतो की गुरुवार शाम गो’ली मा’रकर ह’त्या कर बद’माशों ने सनसनी मचा दी। शाम करीब सात बजे बरारी थाना क्षेत्र के पूर्वी बाड़ीनगर पंचायत में गंगा-दार्जिलिंग रोड पर कृषि फॉर्म चौक के पास वारदात को अंजाम दिया। कटिहार में 24 घंटों के भीतर तीन की ह’त्या कर दी गई।

Share This Article
More from MUNGERMore posts in MUNGER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *