Press "Enter" to skip to content

पूर्णिया: रात में प्रेमी ने बुलाया तो बांसबाड़ी पहुंच गयी युवती, छिपकर इंतजार कर रहे थे है’वान, और फिर…

पूर्णिया: पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र में युवती के साथ सामूहिक दु’ष्कर्म का मामला सामने आया है. अपने प्रेमी के बुलाने पर युवती को रात में छिपकर बांसबाड़ी जाना महंगा पड़ गया और पहले से घात लगाकर बैठे हैवा’नों ने प्रेमी के सामने ही उसके साथ बारी-बारी से दुष्क’र्म किया. घ’टना की सूचना पर कसबा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरो’पित युवक को गिर’फ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कसबा पुलिस द्वारा पी’ड़ित युवती का मेडिकल तथा कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया है।

Bhopal Crime News: 10वीं की छात्रा से बुआ के बेटे ने किया दुष्कर्म - Bhopal  Crime News 10th class student raped by aunt son

घ’टना को को लेकर पी’ड़ित युवती ने पुलिस के समक्ष बताया कि बुधवार की देर रात करीब नौ बजे अपने प्रेमी मोहम्मद पप्पू के बुलाने पर वह घर के पीछे स्थित बांसबाड़ी पहुंची. जहां पहले से मौजूद भभरा लागन पंचायत के कमलपुर गांव के सज्जाद, शमशाद, झुमली उरांव एवं उसके प्रेमी मो पप्पू के सामने ही बारी-बारी से उनके साथ दु’ष्कर्म किया.

Share This Article
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *