मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में इटली से आए विदेशी दंपति ने अनाथ बच्चे को गोद लिया। बाल गृह में रह रहे करीब 11 वर्षीय मोहम्मद शमशाद को गोद लेने की सभी कानूनी प्रक्रिया दंपती ने पूरी कर ली है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने विदेशी दंपति को बच्चा सौंप दिया गया।
डीएम प्रणव कुमार ने यह सुनने के बाद विदेशी दंपत्ति से मुलाकात भी की। इसको लेकर डीएम प्रणव कुमार ने खुशी जताते हुए जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बाल गृह से एक बच्चे का एडॉपशन हुआ है, एडॉपशन नियम के अनुसार पूरी प्रक्रिया करने के बाद इटली के दंपत्ति को सोपा गया है और आने वाले समय में भी इस बच्चे को फ्लो किया जाता रहेगा की बच्चे का स्थिति क्या है।
डीएम ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और एक बच्चे को एक परिवार मिलता है। इटली से आए दंपत्ति मिस्टर मार्को निकोडेमो और उनकी पत्नी मिसेज फेडेरिका मोंटागना ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को एडॉप्ट किया और खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
Be First to Comment