Press "Enter" to skip to content

9 महीने बाद पटना आ रहे लालू यादव, पिछले साल सिंगापूर में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

पटना:  राजद सुप्रीमों लालू यादव कल यानी शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं। लालू यादव लगभग नौ महीने के बाद वापस पटना लौट रहे हैं। हालांकि, लालू पिछले तीन महीने से दिल्ली में अपनी बेटी मिसा भारती के घर रह रहे थे। लेकिन, अब वो कल बिहार आ रहे हैं। लालू के तबीयत में सुधार के बाद यह बताया जा रहा है कि, वो कल सुबह पटना आ रहे हैं। लालू पटना आने के बाद भी वो कुछ ही लोगों से मुलकात कर सकेंगे।

लालू यादव 41 महीने बाद आ रहे हैं पटना, राबड़ी आवास पर हलचल, RJD  कार्यकर्ताओं में जोश - Lalu Prasad Yadav returning Patna from delhi  preparations Rabri residence ntc - AajTak

दरअसल, सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में पिछले वर्ष 5 दिसंबर को लालू प्रसाद का किडनी प्रत्यारोपण किया गया था। उस समय राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दोनों सिंगापुर में मौजूद थे। उसके बाद लगभग ढाई माह तक लालू का इलाज वहीं चला था और 11 फरवरी को लालू भारत वापस आए थे। वहां वो अपनी बेटी मिसा भारती के आवास पर रह रहे थे।  इस दौरान भी उनका मिलाना- जुलना बेहद की कम लोगों से हुआ।  हालांकि, इस बीच लालू से मिलने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के नेता पहुंचे।

इसके साथ ही आज यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लालू प्रसाद के साथ मुलाकात की है। इन दोनों की मुलाकात वाली फोटो में लालू प्रसाद ब्लू टीशर्ट और नीले पायजामे में हैं और अखिलेश यादव के साथ बातचीत कर रहे हैं। इन दोनों के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई है।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *