Press "Enter" to skip to content

नीतीश से मुलाकात के बाद लालू के दरबार पहुंचे अखिलेश, निकाले जा रहे सियासी मायने

विपक्षी एकजुटता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को दिल्ली पहुंचे और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की। मीसा भारती के आवास पर लालू और अखिलेश की करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई। अब इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

Akhilesh Yadav Share First Photo On Twitter After Meet RJD Chief Lalu  Prasad Yadav See Photo | UP Politics: लालू यादव से मुलाकात के बाद अखिलेश  यादव ने शेयर की पहली तस्वीर,

दरअसल, बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। पिछले दिनों अपने इसी मुहिम के तहत नीतीश और तेजस्वी कोलकाता पहुंचे थे और वहां पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। ममता से मुलाकात के बाद नीतीश और तेजस्वी लखनऊ पहुंचे थे,जहां उनकी मुलाकात यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ हुई थी। मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि अखिलेश यादव की तरफ से उन्हें हरी झंडी मिल गई है हालांकि अखिलेश यादव ने इस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्यादा कुछ नहीं कहा था।

नीतीश से हुई मुलाकात के बाद अब अखिलेश यादव दिल्ली पहुंचे और लालू प्रसाद से मुलाकात की। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नीतीश से विपक्षी एकता को लेकर हुई बातचीत के बाद ही अखिलेश यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करने पहुंचे हैं। लालू से मुलाकात के बाद अखिलेश बाहर निकले तो मीडिया के उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि कुशलक्षेम पूछने के लिए उन्होंने लालू प्रसाद से मुलाकात की है हालांकि अब इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *