Press "Enter" to skip to content

बिहार: गर्लफ्रेंड को कह दी गं’दी बात, तो दोस्त के साथ कर दिया ग’लत काम, जानें पूरी कहानी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में राजापुर पुल के पास एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र के अप’हरण के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. मामले की तह तक पहुंचने के बाद पुलिस भी हैरान रह गयी. बताया जा रहा है कि कोचिंग संस्थान में उसके साथ पढ़ने वाले पांच छात्रों ने ही उसका अपह’रण किया था. उन्होंने छात्र को जबरदस्ती कार में बिठाया. इसके बाद, उसके साथ चलती कार में जमकर मा’रपीट की. पुलिस ने बताया कि छात्रों ने अपने दोस्त के साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसने उनके एक महिला मित्र के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद उन्होंने घट’ना को अंजाम दिया. मामले में पी’ड़ित छात्रों ने एसके पुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।

Motihari News: पुलिस ने भटक रहे प्रेमी युगल की थाने में कराई शादी, एक साल  से चल रहा था प्रेम-प्रसंग - marriage in police station wandering couple

राजापुर पुल के पास एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र को सोमवार को अ’गवा किया था. मामले में किसी ने फोन पर बताया कि छात्र को कोचिंग के सामने से अ’गवा किया गया है. पुलिस तुरंत एक्शन में आयी और घट’ना  स्थल पर पहुंच गयी. दोपहर करीब तीन बजे एसपी ने अपह’रणकर्ताओं के कार का नंबर, मॉडल और रंग वायरलेस पर मैसेज कर दिया. साथ ही, पुलिस ने कोचिंग संस्थान से जानकारी ली. पता चला कि छात्र का नाम आयुष है. कोचिंग में दर्ज परिजनों के फोन नंबर को पर कॉल किया गया तो पता चला कि छात्र सकुशन वापस आ गया था. इसके बाद पुलिस ने पी’ड़ित छात्र से पूछताछ की.

मामले में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मा’रपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल छानबीन की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरो’पी छात्रों से भी बुलाकर मामले में पूछताछ की जाएगी. मामले में कोचिंग संचालक की भी मदद ली गयी है. छात्र का नाम और मोबाइल नंबर वहीं से मिला था.

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *