Press "Enter" to skip to content

बिहार में बेखौफ हुए बद’माश, लू’टपाट के दौरान ड्राइवर को मा’री बैक टू बैक तीन गो’लियां

सहरसा:  बिहार में बेखौफ हो चुके बद’माशों के लिए किसी को भी गो’ली मा’र देना आम बात हो गई है। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां लू’टपाट के दौरान बद’माशों ने एक पिकअप वैन के ड्राइवर को गो’ली मा’रकर गं’भीर रूप से घा’यल कर दिया। आनन-फानन में घा’यल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घ’टना बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सहुरिया पुल के पास की है।

Rohtas News: महज 5 हजार रुपये के लिए ट्रक खलासी की हत्या, अपराधियों ने लूट  का विरोध करने पर मारी गोली - Bhojpur truck driver helper shot dead for  robbing only five

दरअसल, रविवार की देर रात बनमा-सुगमा पथ के सहुरिया पुल के पास बाइक सवार बद’माशों ने लू’टपाट के दौरान पिकअप वैन के ड्राइवर को गो’ली मा’रकर गं’भीर रूप से घाय’ल कर दिया। घ’टना के बाद आनन-फानन में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल घायल ड्राइवर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदमाशों ने उसे तीन गो’लियां मा’री हैं।

ज’ख्मी पिकअप ड्राइवर की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी मंटू साह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंटू साह अपने भाई के साथ पिकअप लेकर खगड़िया के कंजरी गांव कुछ सामान लाने जा रहा था। जैसे ही सहुरिया पुल के पास पहुंचा तो बाइक सवार बद’माशों ने पिकअप को रोक दिया और लू’टपाट करने लगे। मंटू ने लू’टपाट का विरो’ध किया तो बद’माशों ने उसके ऊपर गो’ली चला दी। घट’ना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी हैं।

Share This Article
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *