Press "Enter" to skip to content

बिहार: शरा’ब कारोबार में लिप्त दो युवकों की बेरहमी से ह’त्या, जंगल में मिला खू’न से सना श’व

जमुई:  जमुई में  दो युवकों की बेहरमी से ह’त्या कर दी गई है। दोनों युवकों का श’व जंगल से बरामद होने पर इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। जंगल में एकसाथ दो श’वों के मिलने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी, बड़ी संख्या में लोग घट’ना स्थल पर पहुंच गए और पुलिस को वा’रदात की जानकारी दी। ‘घटना चकाई थाना क्षेत्र के सिमराधाव गांव के पास स्थित कर्मचातार जंगल की है।

बांदा के जंगल में मिला महिला का अधजला शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - A  half burnt body of an unknown woman was found in Banda forest lclt - AajTak

दोनों मृ’तकों की पहचान चरकापत्थर के रहनेवाले नावा भुल्ला और मकरकेन थाना क्षेत्र के चरकापत्थर के रहने वाले रामकिशोर यादव रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों शराब के अवैध कारोबार में लिप्त थे। किस कारण से दोनों की हत्या की गई फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। दोनों युवकों के सिर पर पत्थर से वार कर बेरहमी से ह’त्या की गई है।

ग्रामीणों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों श’वों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है, परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लेने का भरोसा दिलाया है।

 

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *