Press "Enter" to skip to content

बिहार: महिला को दी द’र्दनाक मौ’त, हाथ पैर का’टा; दो जिलों में मिले श’व के टुक’ड़े

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में एक महिला को बद’माशों ने द’र्दनाक मौ’त दी। खेत में एक कटा पैर देख सनसनी मच गई। जब श’व बरामद हुआ तो पुलिस के भी होश उड़ गए। हाथ पैर का’टकर उसे तड़पा-तड़पा कर मा’रा गया। ला’श को एक ड्राम में भरकर द’फन कर दिया गया। इतनी बड़ी और सनसनीखेज वारदात में भी पुलिस सीमा वि’वाद में 8 घंटों तक उलझी रही।

traumatic accident in jehanabad 3 including husband and wife died due to  electrocution - जहानाबाद में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से दंपती  समेत 3 लोगों की मौत, एक-दूसरे को

जिले की सीमा के पास परसबिगहा थाना क्षेत्र के किंदुई गांव के उत्तर बधार में रविवार को एक महिला का क्षत-विक्षत श’व बरामद किया गया। अपरा’धियों ने महिला की नृशंस ह’त्या कर दी। बद’माशों ने पुलिस को चकमा देने के लिए  शव को किंदुई गांव के बधार में फेंक दिया। श’व पटना जिला में मिला तो शरीर के कुछ टुकड़े जहानाबाद जिले में मिले। जिसके कारण पटना जिले के सिगोड़ी और परसबिगहा थाना के बीच घंटों सीमा वि’वाद चला।

मिली जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र के किंदुई गांव से उत्तर दिशा में बधार में महिला के क’टे पैर पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। महिला के पैर पर नजर पड़ते ही इलाके में स’नसनी फैल गई। आसपास के ग्रामीण घट’नास्थल की ओर दौड़ पड़े। वहीं घ’टना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व की खोजबीन करने लगे घट’नास्थल से चंद दूरी पर ड्राम में डालकर जमीन में गाड़ा हुआ शरीर बरामद किया गया । शरीर को जब ड्राम से बाहर निकाला गया तो महिला के दोनों हाथ और पैर कटा हुआ पाया गया। इस हत्याकांड पर  परसबिगहा थाना एवं पटना जिले के सिंगोड़ी थाना के बॉर्डर इलाका होने के कारण सीमा विवाद चलता रहा। वहीं ग्रामीणों का मजमा लगा रहा हालांकि लगभग 8 घंटे बाद सिंगोड़ी थाने की पुलिस ने महिला के श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला परस बिगहा थाना क्षेत्र के करणी बिगहा गांव की रहने वाली है। हालांकि थाने की पुलिस कोई पुष्टि नहीं की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि सिगोड़ी पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। अबतक मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस छानबीन और छापेमारी कर रही है।

Share This Article
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *