Press "Enter" to skip to content

बिहार: महिला की संदिग्ध मौ’त, भाई का आ’रोप- ससुरालवालों ने दहेज के लिए मा’र डाला

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में महिला की ला’श मिली है. बनमनखी थाना क्षेत्र के जीवनपुर गांव में महिला की धा’रदार हथि’यार से का’टकर ह’त्या करने का आरो’प लगाया है. मृत’क के भाई ने बताया कि हमलोग ईद के लिए शुक्रवार को कपड़ा लेने बाजार गए थे. तभी हमारे घर में जानकारी मिली कि तुम्हारी बहन की ह’त्या कर दी गई है. तभी हमलोग वहां पहुंचे तब देखा कि जमीन पर ला’श पड़ी हुई है. उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था. सभी परिवार के लोग उस समय घर छोड़कर भाग गए थे. पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।

Rampur News: संदिग्‍ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जीजा ने ससुरालियों पर  लगाया हत्‍या का आरोप - A married woman died in Rampur under suspicious  circumstances

इस घ’टना की जानकारी देते हुए मृ’तक के भाई मोहम्मद रईस ने बताया कि अररिया के नया भरगामा गांव निवासी है. दो साल पहले बनमनखी थाना क्षेत्र के जीवछपुर निवासी मोहब्बत मुबारक से बहन की शादी हुई थी. शादी के बाद पहला साल सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. बाद में उसका पति मुबारक पत्नी पर घर से दहेज के रूप में रुपए मांगने की बात करने लगा. जब वह यह कहकर इंकार करने लगी कि उसके माता-पिता काफी गरीब है. वह रुपए देने में असमर्थ हैं. तब उनलोगों ने मिलकर जूही के साथ मारपीट करने लगा. इसी बीच फिर से मारपीट करते हुए मेरी बहन की इन लोगों ने हत्या कर दी.

जब हमलोग जानकारी मिलने पर ससुराल पहुंचे तब देखा कि उसका श’व जमीन पर पड़ा हुआ था. उसके शरीर पर धा’रदार ह’थियार से कई जगह काटे जाने का निशान था. जूही के दाहिने हाथ भी क’टा हुआ मिला. दोनों पैरों को तोड़ दिया गया था. साथ ही पूरे शरीर पर कई गहरे ज’ख्म भी मिले. लाश को देखने के बाद साफ दिख रहा है कि धारधार हथि’यार से पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि इसकी ह’त्या की गई है. हालांकि पुलिस प्राथमिकी के अनुसार जांच पड़ताल में जुटी है.

 

Share This Article
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *