Press "Enter" to skip to content

बिहार: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्ला’स्ट, तीन बच्चे समेत छह लोग आए च’पेट में

समस्तीपुर:  बिहार में समस्तीपुर में खाना बाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्ला’स्ट हो गया।  इस हाद’से में एक ही परिवार के 6 लोग झु’लस गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तत्काल नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। यह हाद’सा समस्तीपुर जिले उजियारपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक  घर में खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर ब्ला’स्ट हो गया। जिसमें आधा दर्जन लोग झु’लस गए। इन लोगों को तत्काल उजियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Fire broke out due to gas cylinder explosion narrow survivors - गैस सिलेंडर  फटने से लगी आग, बाल बाल बचे लोग

मिली जानकारी के अनुसार, उजियारपुर थाना के रायपुर में प्रखंड मुख्यालय के समीप वार्ड 11 में हुआ। संजू देवी घर में खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान कुकिंग गैस से भड़की आग ने घर को अपने जद में ले लिया। इसी दौरान गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया जिससे उक्त सभी लोग जख्मी हो गए हल्ला होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई लोगों ने सभी घायलों को तत्काल उजियारपुर पीएससी लाया जहां से सभी को सदर अस्पताल भेजा गया।

इस घ’टना में घाय’लों में महेश्वर सहनी के पुत्र सचिन कुमार(7), संजय सहनी (50) उसकी बेटी नीतू कुमारी (10) पुत्र विरेंद्र सहनी (15), व पत्नी संजू देवी (35),सिकंदर कुमार (28) का नाम शामिल है। वहीं चर्चा यह भी है कि घर में गैस रिफिलिंग का काम चल रहा था इसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लगी और वह ब्लास्ट कर गया। ‌

आपको बताते चलें कि, इससे  2 दिन पूर्व भी उजियारपुर मुख्य बाजार में थाना के पास एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में गैस रिफलिंग के दौरान सिलेंडर ब्ला’स्ट कर गया था जिसमें कंपनी कर्मी समेत 6 लोग घायल हो गए थे। घायलों में दो की स्थिति नाजुक बताई गई है। घर चर्चा यह भी है कि घर में गैस रिफिलिंग का काम चल रहा था इसी दौरान गैस सिलेंडर में आग लगी और वह ब्लास्ट कर गया। ‌

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *