मुजफ्फरपुर: देश के प्रतिष्ठत एवं पूर्वोत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व की ओर से शहर में ईई (मेन और एडवांस्ड) और नीट की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन एवं उनके मन में उठने वाले सवालों के समाधान के लिए निःशुल्क सेमिनार का आयोजन किया गया।
माड़ीपुर के निजी होटल में आयोजित सेमिनार में मैटर्स एसके विशेषज्ञ गुरुजी ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को जेईई एवं नीट की तैयारी के लिए अपनाए जाने वाले सही तरीकों से अवगत कराया। सेमिनार में 11वीं और 12वीं के साथ-साथ छठी से 10वीं तक के बच्चों ने भी भाग लिया और सभी ने विशेषज्ञ गुरुओं से अपने-अपने सवालों का समाधान प्राप्त किया। सेमिनार के दौरान मेंटर्स एजुराव की ओर से स्थानीय स्तर पर जेईई एवं नीट के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया गया तथा उनका आभार भी व्यक्त किया गया।
सेमिनार में मॅटर्स एसर्व के अनुभवी गुरुओं ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए की जाने वाली तैयारी के टिप्स दिए। विद्यार्थियों और अभिभावकों को जेईई (गेन और एडवांस्ड) एवं नीट पैटर्न के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी हेतु मैटर्स एदुसर्व की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी विद्यार्थियों एवं अभिवावकों अवगत कराया गया।
सेमिनार के दौरान गुरुओं ने बताया कि गेटर्स एडुराव की शिक्षण प्रणाली को सबजेक्टिव रखा गया है। इस प्रकार के अप्रोच के कारण ही विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की जेईई मेन और एनीट तथा ओलंपियाड में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान का मुख्य फोकस सूबे के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ट रैंक दिलाना है। विद्यार्थियों को अपने ही राज्य में महत्पूर्ण सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
नेटर्स एडुसर्व की टीम में दिल्ली, हैदराबाद एवं कोटा शहरों के अनुभवी शिक्षक शामिल हैं, जो संस्थान के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। मेंटर्स एडुसर्व में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा से 12वीं एवं 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए डायरेक्ट एडमिशन प्रक्रिया जारी है, जिसमें विद्यार्थियों को 10वीं 12वीं बोर्ड सास के आधार पर छात्रवृत्ति व लगभग निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। नए बैच में नामांकन प्रारंभ है।
गौरतलब है कि मेंटर्स पढ़ाई कर अब तक 5500 से ज्यादा विद्यार्थी आईआईटी की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवास क्वालीफाई कर चुके हैं। इसी तरह 14000 से ज्यादा बच्चे गडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी उत्तीर्ण किए हैं। 25000 से – ज्यादा विद्यार्थियों का एनआईटी में नामांकन की प्रवेश परीक्षा जेईई मेन क्वालीफाई कर चुके हैं।
Be First to Comment