Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर में ते’जाबकांड: जमीनी वि’वाद को लेकर एसिड अटै’क, बुरी तरह झु’लसे दादा और पोता

बिहार के समस्तीपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां एक बुजुर्ग और बच्चे पर तेजा’ब से हम’ला किया गया है। जिसमें दोनों बुरी तरह से घा’यल बताए जा रहे हैं। फिलहाल इन दोनों को ग्रामीणों की मदद से ज’ख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,  जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

समस्तीपुर में तेजाबकांड: सुप्तावस्था में अधेड़ के शरीर पर फेंका एसिड, चेहरा बुरी तरह झुलसा; पोता भी जख्मी - Acid attack on man while sleeping face burnt badly grandson ...

मिली जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत राजखंड वार्ड संख्या-30 में कुछ बद’माशों द्वारा एक अधेड़ के शरीर पर ते’जाब डालकर गंभी’र रूप से झु’लसा दिया। इसमें चार वर्ष का मासूम बालक भी आंशिक रूप से ज’ख्मी हो गया।  ज’ख्मी की पहचान विश्वेश्वर पाल और उनके चार वर्षीय पोता रवि कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घट’ना के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है।

वहीं, इस ‘घ’टना को लेकर कुछ लोगों ने बताया कि राजखंड गांव निवासी विश्वेश्वर पाल राज मिस्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनका पुत्र मंजय लाल पेंटर है। मंजय ने बताया कि, पड़ोस के एक व्यक्ति से एक कट्ठा जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। एक माह पूर्व उक्त लोगों ने घर में घुसकर मा’रपीट की थी। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को गई थी। रात्रि में पिता विश्वेश्वर पाल अपने चार वर्षीय पोते रवि कुमार के साथ झोपड़ी के घर में दरवाजे पर सो रहे थे। रात करीब एक बजे कुछ लोगों ने पिता के चेहरे और शरीर पर तेजा’ब डाल दिया।

इधर, इस घट’ना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हुए और आनन-फानन में जख्मी को उठाकर सदर अस्पताल भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि घ’टना की सूचना मिली है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *