नालंदा: दबं’गों का कहर जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों को दबंगों ने बेर’हमी से पी’ट दिया. जब इसका विरोध किया तो गो’ली मा’रकर ज’ख्मी कर दिया. घा’यल को आनन-फानन में परिवार के लोगों ने इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. ज’ख्मी युवक की पहचान मोहन प्रसाद पिता प्रकाश राम के रूप में जबकि घा’यल युवक की हीरा लाल और संजीव कुमार के रूप में की गई है. गोली से जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है. अन्य घा’यलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई.

घट’ना की सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी सदर अस्पताल पहुंचे और घाय’लों के हालात को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है. फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है. कुछ लोगों को इस संबंध में हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
घ’टना के संबंध में पी’ड़ित परिवार ने बताया कि आए दिन आरो’पी युवक घर के पास आकर गाली गलौज करता है. इसको लेकर घर के लोगों ने समझाने की कोशिश की ला’ठी डं’डे से हम’ला कर दिया. मा’रपीट का विरोध किया तो दबंगों ने फा’यरिंग कर दी. गो’ली बड़े भाई को लगी है.
Be First to Comment