जमुई: बिहार में 2016 से पूर्ण शरा’बबंदी लागू है। जमुई में श’राब पीने के लिए एक पति ने पत्नी से पैसे मांगे और पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी पर चा’कू से हम’ला कर दिया उसकी जमकर पि’टाई कर दी। चा’कू से हुए हम’ले से पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरो’पी पति को गिर’फ्तार कर लिया है। आ’रोपी पति ने पुलिस से कहा कि अपनी पत्नी को ही तो मारे हैं फां’सी दे दीजिएगा का?
शरा’बबंदी वाले बिहार के जमुई जिला में गुरुवार को एक श’राबी पति को पत्नी ने श’राब पीने के लिए पैसा देने से मना कर दिया तो गुस्से में पति ने पत्नी पर चा’कू से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह ‘घायल हो गई। घट’ना खैरा थाना क्षेत्र के ढाव कश्मीर गांव का है। महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल महिला की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के ढाव कश्मीर गांव निवासी शंभू शाह की पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिंकू देवी के शरा’बी पति उससे दो हजार रुपये दा’रू पीने के लिए मांग रहा था। जब पत्नी ने रुपए देने से इनकार कर दिया तो नाराज शरा’बी पति ने घर में रखे तेज धा’रदार ह’थियार से रिंकू की आंख और पे’ट पर हम’ला कर दिया। इस हम’ले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया ।
घ’टना के बाद घायल महिला के पिता बद्री साह ने खैरा थाना पहुंचकर आरो’पी दामाद के खिलाफ शिकायत की। शिकायत दर्ज होने के बाद खैरा थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। बद्री शाह ने बताया कि उसके शराबी दामाद ने हत्या की नीयत से उसकी बेटी पर तेजधार चाकू से पेट और आंख पर हमला किया है। पी’ड़ित के पिता ने थानाध्यक्ष से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
Be First to Comment