Press "Enter" to skip to content

बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अ’र्थी, यूं मा’तम में बदल गई शादी की खुशियां

आरा: बिहार में सड़क हाद’सों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।  इसी कड़ी में अब एक मामला भोजपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक युवक की सड़क हाद’सें में मौ’त हो गई।  सबसे बड़ी बात है कि जिस घर में अगले महीने खुशियों की गीत बजने वाली थी उस घर में इस समय चीख पुकार मची हुई है। वहीं, इस घ’टना के बाद लोगों में भी काफी आक्रो’श है वही वजह है कि सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर आरा-सलेमपुर रूट बाधित कर दिया।

बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी, यूं मातम में बदल गईं शादी की  खुशियां, वीडियो | 18 years old Brother's death in accident during sister's  wedding, Farrukhabad - Hindi Oneindia

मिली जानकारी के अनुसार, आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के न्यू अल-हफीज कॉलेज के समीप चकिया मोड़ के पास मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने स्कूल जा रहे एक साइकिल सवार छात्र को रौं’द दिया। उसकी घ’टना स्थल पर ही मौ’त हो गई। मृ’तक की पहचान छोटकी सनदिया गांव निवासी हरेंद्र कुमार गोड़ बेटे करण कुमार के रूप में हुई है। इस लड़के की बहन की शादी  33 दिन बाद उसकी बहन की शादी होने वाली थी। बहन की शादी से पहले भाई की अ’र्थी उठने से इलाके लोग गमजदा हैं। वे मौलाबाग स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था।

वहीं, इस सड़क दुर्घ’टना में छात्र की मौ’त से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए और चकिया मोड़ के समीप आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग को जाम कर हो-हंगा’मा किया। सड़क पर टायर ज’लाकर आ’गजनी भी की गई ‌। सड़क जाम और हंगामे के कारण करीब साढ़े तीन घंटे तक परिचालन अवरुद्ध रहा‌। सड़क जाम कर रहे लोग मृ’तक के आश्रितों को मुआवजा देने और अनियंत्रित परिचालन पर रोक लगाए जाने की मांग कर रहे थे। बाद में समझा -बुझाकर आक्रोश को शांत किया गया।

इधर, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को ज’ब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, सूचना मिलने पर टाउन इंस्पेक्टर संजीव कुमार और मुफस्सिल थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह वहां पहुंच गए है। करण अपने चार बहन व दो भाई में चौथे स्थान पर था। करण की बड़ी बहन अंशु की शादी अगले महीने मई में होने वाली है।10 मई को तिलक व 15 मई को बरात आने वाली थी । जिसको लेकर करण काफी उत्साहित था ।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from ARRAHMore posts in ARRAH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *